हाथरस, सितम्बर 8 -- हाथरस, संवाददाता। जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान रविवार को दो युवकों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इसमें शामिल लोग हाथों में झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। इसी में दो युवक हाथ में तिरंगा लिए भी चल रहे थे। तिरंगे पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ था। इसकी जानकारी अन्य संगठनों के लोगों को हुई तो किसी ने तिरंगे के अपमान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। संगठनों के सदस्यों व पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने जुलूस के दौरान तिरंगे को हाथ में लेकर चल रहे इरफान पुत्र गुड्डू व आमिर पुत्र इकबाल निवासी...