हापुड़, फरवरी 15 -- साइकिल के पहिया को राष्ट्रीय ध्वज से साफ करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया और रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें साइकिल को ठीक करने वाला मिस्त्री साइकिल के पहिया को राष्ट्रीय ध्वज से साफ कर रहा था। वीडियो की जांच की तो पता चला कि मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी मनीष प्रजापति है। जो मोहल्ला कृष्ण गंज में साइकिल को ठीक करने की दुकाल चलाता है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर आरोपी मनीष प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। मनीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है। राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना गंभीर अपराध है। किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...