मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- कांटी। साहित्य भवन में शनिवार को सुभद्रा कुमारी चौहान की पुण्यतिथि मनाई गई। साहित्य प्रेमियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की। नूतन साहित्यकार परिषद के अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने कहा कि सुभद्रा कुमारी चौहान राष्ट्रीय धारा की अग्रिम पंक्ति की लेखिका थीं, उनकी रचनाएं राष्ट्रवादी भावनाओं से ओत-प्रोत हैं। स्वराजलाल ठाकुर ने कहा कि सुभद्रा कुमारी चौहान तन-मन व लेखन से क्रांतिकारी थीं। इस मौके पर नंदकिशोर ठाकुर, रामेश्वर महतो, नीरज शर्मा, महेश कुमार, मनोज मिश्र, रोहित रंजन, राकेश कुमार राय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...