लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ। कार्यालय संवाददाता लखनऊ चैप्टर इनटैक की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय धरोहर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। लॉ मार्टिनियर कॉलेज में लखनऊ इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज नई दिल्ली की ओर से यह क्विज पूरे भारत के 125 से अधिक शहरों में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य भारत की धरोहर और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में 21 प्रमुख स्कूलों से 82 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली चार टीमों ने सिटी फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने टीमों को सम्मानित किया। मुकेश मेश्राम ने युवाओं की जोशपूर्ण सहभागिता की प्रशंसा की और भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में उनकी भूमिका को उजागर किया। उन्होंने...