मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर। तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मीनापुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा की टोपी पहनाने को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। मुकुल ने कहा कि यह घटना राष्ट्रीय धरोहर का अपमान करने वाली है। कांग्रेस की जिला कमेटी इसकी घोर भर्त्सना करती है। सोमवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेगा। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता ने भाजपा के जिला नेतृत्व से माफी मांगने को कहा। कहा भाजपा के लोगों का चाल और चरित्र इस घटना से सामने आ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...