सीवान, अक्टूबर 11 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के साघर सुल्तानपुर गांव के रहने वाले दिहारी मजदूर दहारी और लैला खातून के दिव्यांग पुत्र आलम राज का राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान देहरादून में नामांकन हुआ है। उसने अपनी मेहनत और लगन के बल पर राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान देहरादून द्वारा वर्ग चार में नामांकन के लिए आयोजित देश स्तरीय परीक्षा को पास किया। वर्ग चार में नामांकन के लिए एक सीट के लिए हुई परीक्षा में देश भर से 12 दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चे शामिल हुए थे। इस परीक्षा को पास कर आलम राज ने देश भर में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। दृष्टि बाधित दिव्यांग आलम राज को समावेशी शिक्षक मंत्री प्रसाद और संजीत कुमार ने ब्रेन लिपि में पढ़ाई कराकर इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है। वह उत्क्रमित मिडिल स्कूल मराछी का छात्र था। आलम र...