अल्मोड़ा, जुलाई 4 -- रानीखेत, संवाददाता। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा है कि राष्ट्रीय दलों ने पंचायतों को कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को उत्तराखंड बनाने के लिए सबसे पहले पंचायतों को ठीक करना होगा। ईमानदार और काम करने वाले लोगों को उपपा पंचायत चुनाव में लड़ाएगी। उनके माध्यम से ही समृद्ध उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार किया जाएगा। यहां पत्रकार वार्ता में उपपा नेता ने कहा कि भाजपा कांग्रेस बारी बारी से सत्ता में आई, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता के माध्यम से नहीं करवा पाई, दरअसल वह इसलिए नहीं करते कि ईमानदार छवि के नेता आगे ना आ जाएं और उनकी सत्ता ना खिसक जाए। कहा कि इन्हीं दलों ने ग्राम, क्षेत्र पंचायत और जिला सरकार की परिकल्पना को साकार नहीं होने दिया...