नई दिल्ली, जून 18 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। पिछले 20 सालों में देश के राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 10700 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा अज्ञात स्रोत से मिला। राजनीतिक दलों को ये चंदा किसने दिया, इस बारे में भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के पास भी कोई जानकारी नहीं है। यहां तक कि पिछले वित्तीय वर्ष में भी राष्ट्रीय दलों को करीब 200 करोड़ रुपये का चंदा अज्ञात स्रोत से मिला है। इसका खुलास, राजनीतिक दलों द्वारा निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश अपने खातों के लेखा-जोखा के विश्लेषण से हुआ है। भारतीय राजनीति और चुनाव पर बारीकी से नजर रखने वाली संस्था 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने सभी आयोग के समक्ष भाजपा, कांग्रेस, आप सहित सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश लेखा-जोखा का विश्लेषण किया है। अपनी रिपोर्ट में एडीआर ने क...