हरिद्वार, जून 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने मंगलवार को ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट) और वीवीपैट की स्थिति, रखरखाव और सुरक्षा का गहनता से अवलोकन किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी ईवीएम और वीवीपैट को डबल लॉक व्यवस्था में सीसीटीवी निगरानी के तहत सुरक्षित रखा गया है। वेयरहाउस की सुरक्षा थ्री-लेयर प्रणाली के तहत की जा रही है। इसमें स्थानीय पुलिस, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और भौतिक बैरिकेडिंग शामिल है। उन्होंने सुरक्षा उपायों पर संतोष व्यक्त किया। कहा कि ऐसी व्यवस्था मतदाताओं के विश्वास को और मजबूत करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...