मधुबनी, अक्टूबर 22 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। अड़रिया संग्राम के चौकीदार शिबू चौपाल के 12 वर्षीय पुत्र की नृशंस हत्या की खबर से पूरा अड़रिया संग्राम एवं पिपरौलिया पंचायत आज भी सदमे में है। लोगों में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं चल रही है। पिपरौलिया के सरपंच मोहम्मद जिलानी को लोग कोस रहे है। लोगों के आक्रोश को देख मोहम्मद जिलानी का पूरा घर बंद है। ताला लगा हुआ है। परिवार के सभी सदस्य गांव छोड़ चुके हैं। अगल-बगल पड़ोस में भी कई लोग बाहर चले गए हैं। पीड़ित चौकीदार शिबू चौपाल के यहां भी लोगों का आना लगातार जारी है। बुधवार को राष्ट्रीय दलित मानव अधिकार अभियान के जेनरल सेक्रेटरी के साथ उनकी पूरी टीम पहुंची थी। चौकीदार शिबू राम से जेनरल सेक्रेटरी विद्यानंद राम एवं जिला संयोजक कैलाश राम ने बंद कमरे में घटना के संदर्भ में एक-एक जानकारी ली। प्रदेश कार्यकार...