मिर्जापुर, जनवरी 21 -- मिर्जापुर। जनपद के राजकीय हाईस्कूल भुइलीखास के छह छात्र-छात्राएं/ खिलाड़ियों का 28 जनवरी से 03 फरवरी के बीच दिल्ली में होने वाले 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय थांगता मार्शलआर्ट प्रतियोगिता में यूपी टीम की ओर से विरोधियों को विजेता स्टीक मारेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने पर बुधवार को प्रदेशीय अंबेडकर क्रीड़ा संस्थान फैजाबाद अयोध्या में प्रशिक्षण शिविर कैंप में रवाना हो गए। कैंप के लिए रवाना होते समय शिक्षक प्रहलाद सिंह खिलाड़ियों को माला पहनाकर जीत की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक भी रहे। मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवन पटेल ने बताया कि दिल्ली में राष्ट्रीय थांगता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में जिले के राजकीय हाईस्कूल भुइलीखास के खेल प्रशिक्षक व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ केशरी के निर्देशन में अ...