धनबाद, अगस्त 1 -- धनबाद धनबाद जिला तैराकी संघ से निबंधित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के खिलाड़ी अवि अक्षज प्रेमित और दीया सेन राष्ट्रीय तैराकी में भाग लेने रवाना हो गए। अहमदाबाद में 51वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। दोनों खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर तैराकी संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, मुख्य प्रशिक्षक पप्पू सिंह, क्रेडो स्कूल की तैराकी कोच रीमा सिंह थे। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर धनबाद और झारखंड का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...