मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं। स्कूली राष्ट्रीय बालिका तैराकी प्रतियोगिता के लिए मुजफ्फरपुर की दो बेटियों समायरा रमण व वैष्णवी राज का चयन बिहार टीम में हुआ है। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 12 से 17 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता होनी है। इसमें भाग लेने के लिए टीम बुधवार शाम पटना से रवाना हुई। इसकी जानकारी तिरहुत प्रमंडल शारीरिक शिक्षा के उप निदेशक व जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने दी। वहीं, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, जिला सचिव कुंदन राज, वुशु की नेशनल खिलाड़ी भानु प्रिया, सपना राणा आदि ने टीम को शुभकामना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...