मिर्जापुर, अगस्त 8 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। बेंगलुरु के वासुगुड़ी 4 एवं 5 अगस्त को आयोजित सब जूनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में सीखड़ ब्लाक के ईश्वरपट्टी निवासी 15 वर्षीय नीतेश निषाद ने 200 मीटर आईएम रिले में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र एवं जनपद का मान बढ़ाया है। राष्ट्रीय तैराक पिता नंदलाल निषाद से तैराकी का मंत्र लेने के बाद गंगा में शैकिया खुद तैराकी की शुरुआत की। बेंगलुरु के तैराकी प्रतियोगिता में उतरते ही अपने प्रतिद्वंदियों में खलबली मचा दी। हैरतअंगेज तैराकी कला का प्रदर्शन करते हुए नीतेश ने 200 मीटर आईएम रिले में स्वर्ण पदक पर पलक झपकते ही कब्जा जमा कर अपने पिता के साथ ही राज यादव, अविनाश निषाद और अंश प्रताप सिंह के उम्मीदों पर खरा उतरा। नीतेश के पिता नंदलाल निषाद स्वयं राष्ट्रीय स्तर के तैराक रह चुके हैं और तीन बार स्कूल नेशनल ...