बोकारो, अप्रैल 30 -- फुसरो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन बोकारो जिला की ओर से भामाशाह जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता के आवास पर भामाशाह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुगलों से लड़ाई में हारकर जब महाराणा प्रताप ने जंगल की राह पकड़ ली और यह बात जैसे ही भामाशाह को मालूम हुआ तो जंगल में खोज कर उनको फिर से युद्ध लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही अपनी सारी तिजोरी जो उसे समय पच्चीस हजार सेना को तैयार किया और राशन पानी व अस्त्र-शस्त्र देकर महाराणा प्रताप को फिर से विजय दिलवाई। ऐसे में आज अगर भामाशाह नहीं रहते तो अपना धर्म बचाना मुश्किल था। आगे कहा कि साहू समाज एवं वैश्य समाज सभी पार्टी संगठन को सहयोग करता है लेकिन राजनीतिक संगठनों ने भामाशाह वंशजों को सिर्फ वोट बैंक समझा। झारखंड सरकार से मांग करते हैं...