बोकारो, नवम्बर 3 -- फुसरो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखंड प्रदेश कार्य समिति की बैठक रविवार को मेन रोड फुसरो बाजार स्थित सैफरोन बेरमो किचन क्लासिक रेस्टूरेंट में की गई। प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष व सदस्य महिला-पुरुष शामिल हुए। एक मंच पर आकर महासंगठन को मजबूत करते हुए आबादी के हिसाब से राजनीति भागेदारी बढ़ाने सहित सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक प्रगति पर बल दिया गया। इसके अलावा समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने को लेकर छात्रवृत्ति योजना, बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर तथा समाज की एकता व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उद्घाटनकर्ता में बड़कागांव की पूर्व विधायिका अम्बा प्रसाद, मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साव व विश...