देहरादून, फरवरी 25 -- द्वितीय एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट-2025 के जूनियर वर्ग में हरियाणा के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक जीते। हरियाणा का पूरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन रहा। पवेलियन ग्राउंड में मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता संपन्न हुईं। कैंट विधायक सविता कपूर ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। आखिरी दिन जूनियर लेवल के मुकाबले हुए। जूनियर रिकर्व बालक वर्ग में हरियाणा के चेतन ने स्वर्ण, असम के विशाल ने रजत और यूपी के रोहित कुमार ने कांस्य पदक जीता। रिकर्व बालिका वर्ग में हरियाणा की अन्वी और तमन्ना ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता, विहार की पूनम सिंह को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार जूनियर कंपाउंड बालक वर्ग में राजस्थान के सचिन ने स्वर्ण, महाराष्ट्र के मिहिर नितिन ने रजत और तेलंग...