गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित 10वीं सब-जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोरखपुर की उभरती तीरंदाज खुशी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकर्व कैटेगरी में दो रजत पदक जीते। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ की ओर से तीन दिवसीय आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश के 45 जिलों के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। गोरखपुर से कोच शैलेश कुमार के नेतृत्व में नौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खुशी के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन सब-जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 22 से 24 नवंबर तक अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में आयोजित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...