धनबाद, जनवरी 1 -- झरिया। कोलकता में 28 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झरिया के शिवांश जालान ने रजत पदक जीतकर झरिया व झारखंड का नाम रौशन किया है। शिवांश एमएस मार्शल आर्ट ताइक्वांडो आत्म सुरक्षा क्लब के खिलाड़ी हैं। क्लब के संचालक अमित साव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता कोलकाता के जेएचके जैन कॉलेज रामगोपाल घोष रोड में आयोजित की गई थी। शिवांश जालान झरिया हेटलीबांध निवासी व व्यवसाई अमित जालान के पुत्र और प्रेम प्रकाश जालान के पौत्र है। शिवांश के इस सफलता से परिवार एवं मुहल्ले में खुशी का माहौल है। धनबाद के वरिष्ठ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, हरीश ड्रोलिया ने अमित साव को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...