चम्पावत, सितम्बर 18 -- बागेश्वर, संवाददाता। विद्यालयी शिक्षा के तहत आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विवेकानंद विद्या मंदिर बागेश्वर का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। यहां के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण समेत पांच पदक जीते हैं। यहां पहुंचने पर खिलाड़ियों का विद्यालय प्रबंधन ने स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि यह सामुहिक प्रयास व खिलाड़ियों की मेहनत का फल है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 11 से 14 सितंबर तक भूलीनगर झाराखंड में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता खेली गई। इसमें अंडर 14 आयु के बालिका वर्ग में भूमिका टाकुली, अराध्य जोशी ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर 17 के बालिका वर्ग में निवेदिता नगरकोटी ने र्स्वण जीता। अंडर 14 बालक वर्ग में हर्षित मेहता ने रजत, अंडर 17 बालिका वर्ग में रागिनी जोशी ने कांस्य पदक जीता। यहां पहुंचने...