सहारनपुर, जुलाई 13 -- सहारनपुर नालंदा वर्ल्ड स्कूल के खिलाड़ियों ने हरिद्वार स्थित वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद में आयोजित 42वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। छात्र गरवित गर्व सैनी ने जूनियर वर्ग के 55 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि अक्ष कश्यप ने 80 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। छात्रा आयुषी नगर ने पूमसे इवेंट में रजत पदक जीतकर बालिकाओं की श्रेणी में उत्कृष्टता दिखाई। जानकारी के अनुसार इन तीनों खिलाड़ियों का चयन अब दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय के चेयरमैन सुभाष चौधरी, डायरेक्टर मुकुल चौधरी एवं प्राचार्य आशुतोष मिश्रा ने छात्रों को बधाई दी और इस सफलता का श्रेय कठोर प्रशिक्षण और मेहनत को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...