भागलपुर, जनवरी 11 -- डीएवी प्रबंधन समिति, नई दिल्ली एवं नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में छह से आठ जनवरी 2026 तक डीएवी पब्लिक स्कूल, रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में डीएवी एनटीपीसी कहलगांव के छात्र मास्टर मनीष कुमार ने ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। अंडर-14 बालक वर्ग के 32-35 किग्रा भार वर्ग में मनीष ने पहले मुकाबले में उत्तराखंड तथा दूसरे में मध्य प्रदेश को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हरियाणा से हार के बावजूद उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया। कक्षा छह के छात्र मनीष, संजय कुमार मंडल व रिंकू देवी के पुत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, विद्यालय व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। प्राचार्य शिवानंद मिश्र ने उन्हें बधाई दी। दल प्रभा...