मुंगेर, जून 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। उत्तराखंड के हरिद्वार में आगामी 23 से 25 जुलाई 2025 के बीच राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुंगेर जिले के तीन खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। मुंगेर ताइक्वांडो संघ के सचिव और मार्शल आर्ट्स अकादमी के संस्थापक निखिल कुमार ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग में धर्मवीर कुमार (अंडर-48 किलोग्राम ) और बालिका वर्ग में आरोही चंद्रा (अंडर-68 किलोग्राम) में बिहार की तरफ से अपना दम दिखाएंगे और इंडिविजुअल पुमसे के जूनियर बालिका वर्ग में अनन्या अपना कौशल दिखाएगी। निखिल कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से आयोजित...