बागेश्वर, नवम्बर 5 -- 42 वीं राष्ट्रीय जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता 31अक्टूबर से दो नवंबर तक कर्नाटक में हुई, जिसमें बागेश्वर की अलीशा मनराल ने गोल्ड मेडल और गोकुल गोस्वामी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। गर्ल्स टीम पूरे देश मे प्रथम स्थान पर रही। इंडिया में उत्तराखंड टीम ओवरआल दूसरे स्थान पर रही। अलीशा मनराल अंडर 49 किलोभार में स्वर्ण, गोकुल गोस्वामी ने कांस्य पदक जीता। प्रशिक्षकों की मेहनत से खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें हैं, उत्तराखंड बनने के इन पच्चीस वर्षों में ताइक्वांडो खेल में खिलाड़ियों ने सबसे बेह्तरीन प्रदर्शन किया है। रजत जयंती वर्ष में ताइक्वांडो खिलाडियों ने प्रदेश और जनपद को गौरवान्वित किया है। ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर त्रिपाठी, कमलेश तिवारी द्रोणाचार्यअवार्डी, सचिव दरवान सिंह परिहार, विधायक पार्वती दास, ...