लखनऊ, मई 8 -- लखनऊ, संवाददाता। श्री जय नारायण पीजी कॉलेज में बीते दिनों सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली छात्रा तुलसी यादव को सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्र ने सम्मान देते हुए कहा कि कॉलेज में निरंतर खेल प्रतिभाओं को दिए जा रहे प्रोत्साहन से अब परिणाम दिखने लगे हैं। बीए दूसरे सेमेस्टर की छात्रा तुलसी यादव ने हाल ही में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता 27 फरवरी से एक मार्च तथा प्रथम फेडरेशन चैंपियनशिप और 24 से 29 अप्रैल के सीनियर अंडरवेट 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कांस्य पदक जीता है। इस मौके फिजिकल एजुकेशन विभाग की प्रभारी प्रो. मधु गौर और डॉ. अंशुमाली शर्मा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...