बिहारशरीफ, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय ताइक्वांडो : शेखपुरा के दो खिलाड़ियों ने जीते रजत पदक शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ओडिशा के कटक में चल रही राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा के दो खिलाड़ियों ने रजत पदक पर कब्जा जमाया है। दोनों के बेहतर प्रदर्शन कर बिहार टीम को दो पदक दिलाने में सफलता पाई है। कोच कुंदन कुमार ने बताया कि बालिका वर्ग के 41 किलो वजन में संजना कुमारी और इसी कैटेगरी के बालक वर्ग में ईशु कुमार ने रजत पदक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि बिहार की टीम में जिले के सात खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ियों की सफलता पर जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...