लातेहार, जून 11 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ से स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर अमित खलखो एवं नशा मुक्ति केंद्र नोडल पदाधिकारी डॉ विनीत मुकेश,स्वास्थ्य कर्मी,सेविका और सहिया शामिल हुई। इस दौरान रैली में स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रखंड के लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए, स्वयं के परिवार एवं समाज के हित के लिए तंबाकू एवं नशा का सेवन छोड़ने की अपील की। इस दौरान सेविका रफत जहां, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, ओमकली देवी, माइकल तिग्गा समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी, सेविका, सहीया उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...