भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के तत्वावधान में राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के अवसर पर इस्माईलपुर प्रखंड के फुलकिया गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जलज परियोजना के सहायक समन्यवक ने बताया कि डॉल्फिन संरक्षण को लेकर बड़ा कदम केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मार्च 2022 में पांच अक्टूबर को राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। इसका मुख्य उद्देश्य डॉल्फिन संरक्षण के लिए जन जागरूकता बढ़ाना और सामुदायिक भागीदारी को सुनिश्चित करना है। तब से पांच अक्टूबर को हर साल राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के रूप में मनाया जाता है और डॉल्फिन के संरक्षण और उनके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। बिहार में डॉल्फिन को संरक्षित करने में अहम भूमिका मछुआरों की है। जाल में फंसने से डॉल्फिन की मौत हो ...