हजारीबाग, मई 17 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी के नेतृत्व में सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के की ओर से ज्ञानोदय विकास स्कूल में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच डेंगू रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डेंगू बीमारी के लक्षण,बचाव व अफ़वाह इत्यादि के बारे में बताया गया। बच्चों के अंदर प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए कक्षा आठवीं, नवमी और दसवीं के बीच में जागरूकता क्विज का भी आयोजन किया गया।इसमें प्रथम स्थान पुष्पांजलि भवानी कक्षा नवम,द्वितीय स्थान शशिकांत निराला कक्षा दस एवं तृतीय स्थान कुमारी खुशी कक्षा दसवीं की छात्रा ने प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । मौके पर विद्यालय के सचिव सिकंदर कुमार सोनी ,प्राचार्य अरुण कुमार भारती, उप प्...