पीलीभीत, मई 17 -- राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर देखें साफ करें ढकें डेंगू को हराने के उपाय थीम पर गोष्ठी व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएमओ सभागार में डा.आलोक कुमार ने डेंगू से बचाव के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संवेदीकृत किया। हर रविवार मच्छर पर वार लार्वा पर प्रहार जैसे अभियान को जन-जन तक पहुचाने अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। नगरीय क्षेत्र में टीम बनाकर घर-घर भ्रमण कर सोर्स रिडक्शन का कार्य किया जाने को कहा गया। डेंगू से बचाव के लिए जैसे जल-भराव, टूटे-फूटे पात्रों, फ्रिज की ट्रे, कूलर आदि में साप्ताहिक रूप में साफ-सफाई एवं डेंगू जांच एवं उपचार के लिए सभी आवश्यक दवाएं एवं किटे सभी चिकित्सा इकाईयों उपलब्ध कराने को कहा गया। लार्वासाइडल स्प्रे, एवं फागिंग के विषय में चर्चा की गई। श...