गोपालगंज, मई 16 -- गोपालगंज। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान एएनएम,आशा कार्यकर्ता,आशा फेसिलिटेटर एवं बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों को डेंगू रोग की रोकथाम,लक्षण, उपचार एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। डीएमओ डॉ. सुषमा शरण ने बताया कि डेंगू मच्छर जनित बीमारी है। जिसकी रोकथाम के लिए स्वच्छता ही सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर एवं आसपास पानी जमा न होने दें। नियमित रूप से पानी की टंकियों को साफई करें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। बुखार या डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम को डेंगू जागरूकता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...