लातेहार, मई 17 -- चंदवा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कामता पंचायत के चटुआग गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर स्व़ डोमन परहिया के घर के समीप लगाया गया था। ज्ञात हो कि गुरुवार को सड़क के आभाव व क्रॉसिंग जाम में फंसने से हुई देर के कारण डोमन परहिया की मौत हो गयी थी। उक्त गांव में गये स्वास्थ्यकर्मियों ने भी बताया कि सड़क के आभाव में ग्रामीणों को काफी मुश्किल होती है। गांव में एम्बुलेंस व दो पहिया वाहन भी पहुंचना मुश्किल होता है। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 35 ग्रामीणों का जांच कर आवश्यक दवाई व परामर्श दिया गया। शिविर में उपस्थित एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार ने बताया कि आज डेंगू दिवस के अवसर पर एक दिनी शिविर लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है। आगे बताया कि गर्मियों और बरसात के मौसम में मच्छरों का आत...