अमरोहा, मई 16 -- डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इस बार पुख्ता इंतजाम किए हैं। सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों को विभाग मुफ्त में प्लेटलेट्स मुहैया कराएगा। इसके अलावा डेंगू पर वार के लिए महकमे ने 300 लीटर टेमीफास व 220 लीटर मैलाथियान और मंगाया है। डेंगू की एलाइजा जांच के लिए बीएसएल-2 लैब में मशीनों की पहले से ही व्यवस्था कर ली गई है। बीते तीन साल तक डेंगू ने जिले में जमकर कहर बरपाया था। जानलेवा बीमारी के जिले में सैकड़ों केस मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया था। दर्जनों लोगों की जिंदगी को डेंगू के डंक ने लील लिया था। बीते सालों के कड़वे अनुभव से सबक लेते हुए विभाग ने डेंगू पर वार की तैयारी शुरू कर दी है। सरकारी अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों को विभाग इस बार मुफ्त में प्लेटलेट्स उपलब्ध कराएगा। इसके लिए जिला अस्पता...