गोरखपुर, सितम्बर 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की पांच टीमों ने राष्ट्रीय डिज़ाइन चैलेंज में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रज्ज्वल पांडेय एवं ओंकार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को 30 हजार का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में देशभर के 10 राज्यों और 14 प्रमुख विश्वविद्यालयों की कुल 37 टीमों को चुना गया था। ये सफलता मैकेनिकल इंजीनियरिंग के समन्वयक डॉ. राहुल कुमार के मार्गदर्शन में संभव हो सकी। विश्वविद्यालय की कुलपति ने इस उपलब्धि पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और प्रज्ज्वल पांडेय एवं ओंकार सिंह को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...