छपरा, जनवरी 28 -- डीइओ व जिला मुख्य आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना छपरा, एक संवाददाता। सारण स्काउट गाइड की 23 सदस्य टीम भारत स्काउट और गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी में भाग लेने के लिए जिला स्काउट के मुख्य आयुक्त ने छपरा जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से रवाना किया। मालूम हो कि राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन त्रिचि तमिलनाडु में किया गयाहै। जो 28 जनवरी से 03 फरवरी तक चलेगा। इसमें पूरे देश के प्रत्येक राज्यों से स्काउट और गाइड भाग ले रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य सशक्त युवा विकसित भारत है।इस शिविर में भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज व जिला प्रशिक्षक प्रणव के नेतृत्व में 16 स्काउट और 5 गाइड के नेतृत्व में रवाना यह टीम यहां से प्रस्थान की। स्काउट टीम के सदस्य के रू...