रांची, दिसम्बर 19 -- रांची। उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में आयोजित राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के पहले दिन शुक्रवार को झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम किए। महिला सीनियर वर्ग में सरिता कुमारी ने 1 किलोमीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत पदक जीता। वहीं, जूनियर वर्ग की टीम परसूट 4 किमी स्पर्धा में काजल कुमारी, सिंधु लता हेंब्रम, निकिता सोरेंज और संजू कुमारी की चौकड़ी ने भी रजत पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में 28 सदस्यीय झारखंड टीम भाग ले रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...