कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्तराखंड के रुद्रपुर में 19 से 23 दिसंबर के बीच राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप होगी। उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा बुधवार को की गई। टीम का चयन 16 नवंबर को ट्रांस गंगा सिटी में राज्य स्तरीय ट्रायल के आधार पर किया गया है। जिसमें कानपुर, चंदौली, आगरा, यूपी पुलिस, सर्विसेज, मुरादाबाद, अयोध्या, मिर्जापुर, सीतापुर आदि के साइकिलिस्ट ने हिस्सा लिया था। यह जानकारी उत्तर प्रदेश साइकलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि चयनित टीम के सीनियर पुरुष वर्ग में मनीष (सर्विसेज), वीरेश कुमार (यूपी पुलिस), सुमित गुर्जर (आगरा), सैयद मादान अली (मुरादाबाद), सोहेल खान (कानपुर), अविनाश कुमार (कानपुर) शामिल हैं। वहीं, जूनियर बालक वर्ग में सैयद खालिद (मुरादाबाद), सब-जूनियर बालक वर्ग में सू...