रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय खेलों के बाद अब मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित वेलोड्रम में ट्रैक साइकिलिंग का रोमांच फिर से देखने को मिलेगा। वेलोड्रम में 77वीं सीनियर, 54वीं जूनियर और 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है। जिसमें देश भर के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। चैंपियनशिप 19 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगी। चैंपियनशिप उत्तराखंड साइकिल एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड साइकिलिंग एसोशिएशन के अध्यक्ष विमल चौधरी ने बताया कि चार दिवसीय राष्ट्रीय ट्रैक चैंपियनशिप 19 से 23 दिसंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम के वेलोड्रम में आयोजित होगी। जिसमें देश भर की 31 टीमों के 700 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...