रुद्रपुर, दिसम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित वेलोड्रोम में शुक्रवार से 77वीं सीनियर, 54वीं जूनियर और 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 23 दिसंबर तक चलेगी। जिसमें देशभर से चयनित 695 साइकिलस्ट प्रतिभाग कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस चैंपियनशिप में 80 अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। रेलवे, सर्विसेज, अंडमान, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, ओडिशा, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों व संस्थानों के खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में पदक जीतने के लिए ट्रैक पर उतर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं की मौजूदगी ने खिलाड़ियों में खास उत्साह भर दिया है और दर्शकों को भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है। -- खिलाड़ियों की संख्या और वर्गवार भागीदारी राष्ट...