गुड़गांव, जनवरी 9 -- गुरुग्राम। रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में चल रही राष्ट्रीय टेंट पेगिंग घुड़सवार प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को रिंग एंड पेग स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सेना, अर्धसैनिक बलों और विभिन्न राज्य पुलिस बलों की कुल 18 टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा के दौरान घुड़सवारी कौशल, घोड़े और सवार के बीच बेहतरीन तालमेल तथा साहस का उच्च स्तरीय प्रदर्शन देखने को मिला। स्पर्धा में ध्रुव पानुयवेशन मोड के संदीप कुमार ने अपने घोड़े हैली किंग के साथ 6.08 सेकंड में 18 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारतीय नौसेना के अंकित कुमार ने पौड़ी चांदनी के साथ दूसरा और असम राइफल्स के राइफलमैन दिनेश कालेकर ने घोड़े जीनियस के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। भारतीय थल सेना की 61 कैवेलरी बटालियन के प्रवीन जगताप चौथे स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण...