संतकबीरनगर, दिसम्बर 29 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ की ओर से सोमवार को मेंहदावल कस्बे में बाइक रैली निकाली जाएगी। रैली की शुरुआत अटल चौक से होगी, जो कस्बे के विभिन्न मार्गों और वार्डों से गुजरते हुए तहसील मुख्यालय तक पहुंचेगी। कार्यक्रम के बारे में संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार शुक्ला ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं पर हो रहे उत्पीड़न और हत्याओं के विरोध में यह बाइक रैली निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को भारतीय समाज कतई सहन नहीं कर सकता। बताया कि रैली के दौरान मेंहदावल रोडवेज के बगल स्थित पेट्रोल पंप तिराहे पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मेंहदावल को सौंपकर संगठन अपना विरोध दर्ज कराएगा। उन्...