नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में महरौली स्थित राष्ट्रीय क्षय एवं श्वसन रोग संस्थान ने एक अहम निर्णय लेते हुए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां अगली सूचना तक रद्द कर दी हैं। यह फैसला मौजूदा युद्ध जैसी स्थिति और उससे जुड़ी तैयारियों के मद्देनजर लिया गया है। संस्थान की ओर से बुधवार को जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि युद्ध की तैयारियों के तहत संस्थान में सभी प्रकार की छुट्टियां अगले आदेश तक निरस्त की जाती हैं। यह आदेश निदेशक की मंजूरी से जारी किया गया है। यह सूचना निदेशक कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी विभागाध्यक्षों, चिकित्सा अधीक्षक, नर्सिंग अधीक्षक, हवालदार कार्यालय और अन्य संबंधित विभागों को भेजी गई है, ताकि सभी कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी जा सके। आदेश को सभी नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करने के निर्देश दिए ...