आगरा, अप्रैल 28 -- सोमवर को विद्या इंटरनेशनल स्कूल फाउंड्री नगर में 10वीं नेशनल सबजूनियर, तीसरी नेशनल मिश्रित टारगेट बॉल एवं 9वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन मुख्य अतिथि नेशनल टारगेटबॉल संघ के महासचिव डॉ. सोनू शर्मा, विद्या इंटरनेशनल के प्रबंधक आयुष शर्मा, शुभम शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उद्घाटन समारोह में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने मार्च पास्ट और विद्या इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अलग-अलग ग्रुप में 45 टीमों के 700 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन 10 मुकाबले खेले गए। जिनमें उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को 3-1 से, महाराष्ट्र ने बिहार को 3-1 से हराया। महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, हरियाणा ने ज...