संभल, मई 1 -- गाजियाबाद स्थित राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक केंद्र के डॉ. वी.पी. पांडेय, असिस्टेंट डायरेक्टर ने रजपुरा क्षेत्र के गवां स्थित एपीएस फॉर्म्स का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां की जा रही जैविक और प्राकृतिक खेती का निरीक्षण किया और किसानों द्वारा अपनाई जा रही उन्नत तकनीकों की सराहना की। दौरे के दौरान डॉ. पांडेय ने प्राकृतिक और जैविक खाद, बायो-इनपुट्स, तथा बायोएंजाइम आधारित फ्लोर क्लीनर, खेती में उपयोगी उत्पाद, और पशुधन की स्वच्छता से संबंधित उत्पादों का अवलोकन किया। आशुतोष प्रताप सिंह और दीपकांत शर्मा ने उन्हें प्राकृतिक खेती के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी और वहां प्रयोग की जा रही तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। साथ में मौजूद टीम ने वीडियोग्राफी और इंटरव्यू के माध्यम से इन नवाचारों का दस्तावेजीकरण किया। इस अवसर पर क...