अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़ । भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने वाली 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 14 अक्टूबर को होने जा रहा है। जिसमें अलीगढ़ के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। झारखंड के रांची में आयोजित हुई सीनियर नेशनल में तीन पदक लाने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरू पाठक 200 मीटर 400 मी 4x400 मी. मिक्सड रिले, रोहित चौधरी 400 मी 4x400 मी मिक्सड रिले, विकेश डागुर 3000 मी स्टेपलचेज, अनुष्का हाई जंप, रंजन 1000 मीटर दौड़ में चयन हुआ है। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव विवेक कुमार ने बताया हमारे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि किसी भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमारे जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन होना हमारे लिए की सौभाग्य की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...