नवादा, जून 15 -- नवादा, नगर संवाददाता 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 जून से शहर के कुंतीनगर स्थित मॉडर्न खेल मैदान में किया जाएगा। 22 जून तक लगातार पांच दिन तक चलने वाले इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के ऐतिहासिक क्षण का गवाह नवादा बनेगा। देश के 28 राज्यों की टीमें इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी, जिसमें सैकड़ों खिलाड़ी खिताब के लिए अपना दमखम दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी गई है। नवादा जिले के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर सभी खेलप्रेमियों और प्रबुद्ध जनों में काफी उत्साह है। नवादा की धरती पर पहली बार इतनी बड़ी संख्या में राष्ट्रस्तरीय खिलाड़ियों का जुटान होगा। इन खिलाड़ियों के रहने, खाने पीने आदि का बेहतरीन इंतजाम मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंत...