प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 22 जून से शुरू हो रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता जेनरेटर की रोशनी में होगी। स्टेडियम में लगाई गई फ्लड लाइट भी जेनरेटर की बिजली से रोशन होगी। प्रतियोगिता के आयोजक तीन दिन के लिए बड़े जेनरेटर की व्यवस्था कर रहे हैं। फ्लड लाइट के लिए बिजली का ढांचा तैयार नहीं होने के कारण आयोजक जेनरेटर का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की लापरवाही के कारण प्रतियोगिता शुरू होने के पहले फ्लड लाइट के लिए बिजली कनेक्शन को लेकर ऊहापोह है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ही स्टेडियम में फ्लड लाइट के लिए बिजली का ढांचा तैयार कर रही है। पीएससीएल ने एक साल पहले स्टेडियम में फ्लड लाइट लगा दी, लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं हो पाया। कंपनी के मिशन मैनेजर संजय र...