मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन की ओर इंडियन पारा जूडो एकेमडी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सब जूनियर जूडो टीम का चयन किया गया। चयनित उत्तर प्रदेश सब जूनियर जूडो टीम,भारतीय जूडो महासंघ द्वारा आयोजित सब जूनियर की राष्ट्रीय चैंपियनशिप 16 नवंबर से 21 नवंबर तक हैदराबाद में आयोजित की जाएगी, जिसमें चयनित दो जूडो खिलाड़ी मनमीत सिंह -40किग्रा, सुहानी राय -44किग्रा सब जूनियर नेशनल में प्रतिभाग करेंगे। जबकि दिल्ली में आयोजित स्कूल नेशनल में आकृति सारस्वत-44किग्रा भार वर्ग में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की जूडो टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। तीनों खिलाड़ी एसडीएम इंटर कालेज में जूडो एकेडमी में संजय गिरि अंतरराष्ट्रीय रेफरी और जूडो कोच की देखरख में जूडो प्रैक्टिस करते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर प्रबंधक प्रेम वीर सिंह व प्रधानाचार्य उदय रा...