फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- -उत्तराखंड के हल्द्वानी में संपन्न हुई है प्रतियोगिता फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड के हल्द्वानी में संपन्न हुई राष्ट्रीय स्तर की जुजुत्सु प्रतियोगिता में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेश के 1200 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयुवर्ग में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 19 से 23 दिसंबर तक आयोजित की गई। पदक जीतने वालों में केशव राणा, सैय्यद दानिश अली और प्रकृति कात्यायन शामिल हैं। प्रतियोगिता में अंडर-8, 10, 12, 14 और अंडर-18 आयुवर्ग में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह सभी खिलाड़ी सेक्टर-88 स्थित सिटी जूडो फिजिकल अकादमी सेक्टर-88 में रजनीश कुमार से तीन-चार सालों से प्रशिक्षण ले रही हैं। रजनीश ने बताया कि राष्ट्रीय जुजुत्स प्रतियोगित के अंडर-10 ...