मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सचिन सरोहा ने गुरुवार को दर्जनों समर्थकों संग अपना नामांकन किया। आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। राष्ट्रीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सरोहा ने नियुक्त चुनाव अधिकारी राजपाल सिंह मलिक के समक्ष नामांकन जमा किया। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव मनोज राठी, जिलाध्यक्ष अनुकूल सिंह, युवा जिलाध्यक्ष अंकित जवाला, अनुमोदक व प्रस्तावक के तौर पर मौजूद रहे। वहीं इस अवसर पर अश्वनी तंवर, नरेन्द्र बालियान, सतीश सहरावत,दीपक चौधरी, संसार राठी, मनोज चौधरी,आकाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...